कैरियर की शुरुआत में ही अच्छे पैकेज की हर किसी की ख्वाहिश होती है आज तमाम कोर्सेज ऐसे है जो अच्छे पैकेज के सिर्फ ख्वाब दिखाते है मगर बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट का कोर्स इस ख्वाब को पूरा करता है। होटल मैनेजमेंट कोर्स के पासआउट स्टूडेंट्स को सर्विस इंडस्ट्रीज हाथों-हाथ ले रही है स्टूडेंट्स को मिले अच्छे जाॅब ऑफर्स की वजह से यह कोर्स स्टूडेंट्स में हाॅट डिमांड में है। For more details please visit Career in Hotel Management.
आगरा टूरिज्म का हब है, टूरिज्म सेक्टर में राजस्व रेवेन्यू उत्पन्न करने के लिये 5 स्टार एंव बजट होटल रिटेल सेक्टर का योगदान महत्वपूर्ण होता है। इन सभी जगह काम करने के लिये प्रोफेशनल युवा कहाँ से आयेगे। जाहिर है कि होटल मैंनेजमैंट का कोर्स करके ही आयेंगे।
सन् 2006 में हेरिटेज इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल एण्ड टूरिज्म रूपी पौधे की नींव आगरा में डाली गयी थी जो कि मीठे फल देने वाले वृक्ष का रूप ले चुका है। इसके तत्पश्चात एक भव्य परिसर का निर्माण बमरौली कटारा में हुआ जो कि आगरा एंव पूरे भारत के प्रान्तों से आये युवाओं को होटल मैनेजमैंन्ट की उच्च प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।
हेरिटेज इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल एण्ड टूरिज्म, आगरा में हर वर्ष नवोदित युवा विभिन्न राज्यों से आकर आगरा में होटल मैनेजमैंन्ट की पढ़ाई करते हैं। होटल मैनेजमेंट के लिए प्रैक्टीकल नाॅलेज होना जरुरी है, इसलिए स्टूडेंट्स को कोर्स के दौरान प्रैक्टीकल नाॅलेज के लिए निरन्तर ट्रेनिंग दी जाती हैं। ट्रेनिंग में अच्छा परफाॅमेंस जाॅब दिलाने में भी मददगार होता है। होटल में होने वाले तमाम तरह के काम की बारीकियो से रुबरु होने का मौका मिलता है।
Also Read:
- होटल मैनेजमेंट में बढते रोजगार के अवसर
- Make a Career in Hospitality Management: Ultimate Guide with HIHT World
आज हेरिटेज इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल एण्ड टूरिज्म, आगरा के यही युवा स्टूडेंट्स अब होस्पिटेलिटी सेक्टर में देश विदेश में परचम फहरा रहे हैं और आगरा का नाम गौरान्वित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। हमारे यहाॅ के युवा विभिन्न ग्रुप में जैसे- Jaypee Group of Hotel, Oberai’s Group of Hotel, Radisson, Mughal Sheraton , Sheraton Hotels & Resorts, Clark Groups, The Leela Palaces Hotel & Resorts, Taj Hotels & Resorts, ITC Group of Hotels, Marriott Hotel & Convention Centre आदि 5 स्टार होटल, National & International Restaurant chains, Retail Chain आदि में हर स्तर पर कार्यरत है। और होस्पिटेलिटी से सम्बन्धित क्षेत्रों में Trained Manpower देने में अग्रीण है।
हेरिटेज इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल एण्ड टूरिज्म, आगरा एक मात्र ऐसा संस्थान है जो उच्च क्वालिटी की होटल मैनेजमैंन्ट के कोर्स में शिक्षा प्रदान कर Trained Manpower होस्पिटेलिटी सेक्टर को प्रदान कर रहा है।
Resource URL:- https://www.hihtworld.com/agra/blog/due-to-increasing-placement-in-hotel-management-students-showing-more-interest-in-it/
0 Comments